बेगूसराय। शहर के पावर हाउस चौक के समीप गुरुवार को पटना निगरानी की टीम ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार को 25 हजार रुपये घूस के साथ दबोच लिया। वर्तमान में वह विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के शहर की पश्चिमी शाखा में कार्यरत था। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रही निगरानी टीम के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि नयागांव थाना के सफापुर गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार के ऊपर एक लाख का बिजली बिल आया था। बिल को लेकर बिजली कंपनी कार्यालय का चक्कर सर्वेश कुमार लगाता था। जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार ने बिल सेटल करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित सर्वेश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की। शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने पहले जांच करायी। इसके बाद बिजली कंपनी कार्यालय के समीप पहुंचकर रंगेहाथ 25 हजार घूस लेते हुए जूनियर इंजीनियर को धर दबोचा। फिलहाल निगरानी टीम उससे पूछताछ कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब