वरदात: शिक्षा विभाग के क्लर्क की ड्यूटी पर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार
गोपालगंज। जिले में लगातार आपराधिक घटनाए बढ़ रही है। आज सुबह लगातार दो जगहों पर अपराधियो ने गोलीबारी की। पहली घटना में हथुआ थाने के कपरपुरा में एक गिट्टी ब्यवसाई पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वो बाल बाल बचे। जबकि दूसरी तरफ एक शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुँवर को अपराधियों ने गोली मार दी जिनका इलाज के दौरान सदर अस्पताल गोपालगंज में मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुंवर पिता जोगिंदर कुंवर जो फुलवरिया थाने के मजीरबा के रहने वाले थे बाइक से कार्यालय जा रहे थे तभी बदमाशों ने थावे थाना के चनावे के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी । आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। लगातार हुई इस दुर्घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। वही सदर डी एस पी नरेश पासवान ने बताया कि डयूटी जाने के दरम्यान शिक्षा विभाग के क्लर्क की गोली मारकर हत्या की गई है माम्ले की जांच की जा रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब