अचकागांव थाना क्षेत्र के पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव) – थाना क्षेत्र के सांखे खास गांव में जांच करने गई पुलिस पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के सांखे खास गांव के विश्वनाथ साह के रूप में किया गया है। लगभग 4 माह पहले महिला प्रताड़ना के मामले में अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सांखे खास गांव में जांच करने के लिए गए थे। इसी दौरान आरोपी और उसके परिवार के लोगों द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया था। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस द्वारा परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सांखे खास गांव में छापेमारी कर आरोपी विश्वनाथ साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब