कोलकाता, (एजेंसी)। भारत समेत दुनिया का तकरीबन हर एक देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगामी पश्चिम बंगाल का दौरान स्थगित हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा की प्रदेश इकाई ने बताया कि कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 9-10 जनवरी को पश्चिम बंगाल का निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया गया है। एक दिन में 49 फीसदी की वृद्धि: पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 9,073 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के मुकाबले 49.27 फीसदी ज्यादा हैं। इनमें से करीब आधे मामले राजधानी कोलकाता के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 16 संक्रमितों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर अब तक यहां महामारी से 19,810 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि बंगाल में सोमवार को कोरोना के 6,078 नए मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को आए नए मामलों में 4,759 मरीज कोलकाता के हैं जबकि एक दिन पहले यहां 1,958 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वालों में सबसे अधिक 5 कोलकाता महानगर के हैं जबकि पड़ोसी जिले उत्तरी 24 परगना में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण