गया के विकास मित्र के निधन में शोक, आश्रित को नौकरी देने का किया मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार के गया जिले के गरूआ प्रखंड अंतर्गत मंडा पंचायत के विकास मित्र बीरेन्द्र कुमार के अकास्मिक निधन पर जिले के सभी विकास मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। सारण जिला विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विकास मित्रों ने शोक संवेदना प्रकाट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने कहा कि गया जिले के मंडा पंचायत के विकास मित्र बहुत ही कर्मठ एवं इंमानदार व्यक्ति थे। उनके असामयिक निधन से संघ ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है। वक्ताओं ने कहा कि विकास मित्रों के साथ सरकार ढ़़ुलमूल नीति अपना रही है। अभी तक सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं देने के कारण मृत विकास मित्र के आश्रित को अभी तक कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मृत विकास मित्र के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग किया है। संघ के नेताओं ने कहा कि विकास मित्र के बहाली हुए करीब 10 वर्ष हो गये है। लेकिन अभी तक नियमित कर्मी का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से अविलम्ब अनुकंपा पर नौकरी, वेतनमान, एक निश्चित कार्य का निर्धारण, सेवा शर्त नियमावली लागू करने की मांग किया है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन