कोरोना कहर: बिहार में फिर मिले कोरोना के 1432 नये मरीज,18853 पहुंची संक्रमितों की संख्या
पटना। बिहार में कोराेना वायरस यानी कोविड-19 के विकराल रूप से प्रत्येक लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। कोरोना का महाविस्फोट हुआ है और एक साथ 1432 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं, सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं। अब तक का 1 दिन का सारा रिकॉर्ड टूट गया। बता दें कि राजधानी पटना में मंलगवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 162 मरीज मिलने के साथ ही जिले में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2281 हो गई। हालांकि इनमें से 1167 मरीज अबतक स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 1096 केस अब भी एक्टिव हैं। वहीं अबतक कुल 18 लोगों की मौत हुई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल