राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंगलवार की रात दाउदपुर बाजार के एक किराना दुकान का पल्ला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी दुकानदार को उस समय हुई जब वह बुधवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुचा । दुकान का पल्ला टूटा देख चकित हुआ। और शोर मचाया आसपास के लोग व दुकानदार पहुचे। देखकर दंग रह गए। इस घटना की जानकारी दुकानदार ने दाउदपुर थाना को दिया जहाँ स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। दुकानदार रितेश वर्णवाल ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को अपनी दुकान देर शाम बंद कर दुकान व मकान के पिछले हिस्से घर मे खाना खाकर सोने चला गया। सोने से पहले एकबार दुकान देख कर चला गया। चोरों ने मध्यरात्रि के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग की ओर से दुकान का छिटकीली व पल्ला तोड़ रात गल्ले से सिक्का समेत नगदी चार हजार और किसमिस तथा काजू के चार-चार पैकेट चोरी कर चंपत हो गए। पल्ला तोड़ने से पूर्व बाहर जल रहे बिजली के वल्ब को तोड़ा। अंधेरा होने के बाद घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में रितेश वर्णवाल ने बताया कि मेरे पापा देवनाथ साह और ममी दोनों संबंधी के यहाँ शादी समारोह में गए है। घर मे भाई राहुल के साथ थे। वही व्यवसायी वर्ग के लोगो का कहना है कि दुकान एनएच के सामने होते हुए भी चोर निधड़क चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। वही थाना की रात्रि गस्ती और चौकीदारों की शिथिलता से बाजार में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बाजार और थाना दोनों नजदीक होते हुए भी व्यवसायी वर्ग असुरक्षित महसूस करते है। वही पीड़ित दुकानदार ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली