मौसम विभाग ने किया एलर्ट, अगले 72 घंटों तक होगी बारिश, ब्रजपात होने की संभावना प्रबल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पटना। बिहार मौसम बिज्ञान केन्द्र आ रही सूचना के अनुसार मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों तथा साथ लगे जिलों में 18 जुलाई से अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा एवं राज्य के कई स्थानों में ब्रजपात की प्रबल संभावना है इसके कारण जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव के साथ यातायात बाधित व बिजली सेवा बाधित होने के साथ- साथ नदी के जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्व बिहार के निम्न जिले जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, एवं कटिहार में अधिक रहने की संभावना है। बिहार के मुख्य स्थानों के सभी नागरिकों को उचित सावधानी के साथ- साथ सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी जाती है। बिहार मौसम बिज्ञान केन्द्र के द्वारा बिजली चमकने के साथ अगर गरज की आवाज सुनाई देने के बाद किसानों तथा आम नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती है।


More Stories
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद के परिजन को 50 लाख रूपये सम्मान राशि का सौंपा चेक, पुत्र को मिलेगा सरकारी नौकरी
विधानसभा चुनाव: सारण में ईवीएम का चल रहा एफएलएसी कार्य का भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और केरल के डिप्टी सीइओ पहुंचे जांच में, कहा: सराहनीय चल रहा कार्य
आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास