झमाझम बारिश से झील सी हुई राजधानी की सड़के, कई मुहल्लों के घरों में घुसा पानी
पटना। राजधानी पटना में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सड़कों की कौन कहे अब तो कई लोगों के घरों के अंदर भी जलजमाव हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि लोग घरों में दुबके हुए हैं और मार्केट बंद हैं। हालांकि लॉकडाउन के कारण मार्केट पहले से ही बंद थे, लेकिन जो भी आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें थीं, वह भी बंद है। पटना के कदमकुआं इलाके के कांग्रेस मैदान, राजेंद्र नगर, जगत नारायण रोड सहित कई इलाकों में भारी जलजमाव है। कई लोगों की गाड़ियां भी डूब गई है और सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर भारी जलजमाव के कारण दुर्घटना की आशंका भी काफी बढ़ गई है। यही हाल पटनासिटी इलाके के सड़कों की भी है। पटनासिटी के चौकशिकापुर इलाके की सड़कें पूरी तरह झील में तबदील हो गई है। मंगल तालाब की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। बारिश के पानी में चल रहे वाहन डूबते नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां पटनासिटी में कोरोना का कहर है तो दूसरी ओर झमाझम बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पटना और पटनासिटी इलाके में बारिश से हुआ झील-सा नजारा नगर निगम की व्यवस्था के दावे की पोल खोल रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग