- स्थानीय मुखिया की सहयोग से गिरफ्तार किया है, जांच में जुटे अधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चंचलिया पंचायत में घर घर घूमकर बैंको से केसीसी ऋण दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को रविवार को तरैया पुलिस ने स्थानीय मुखिया की सहयोग से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोएब आलम ने बताया की आरोपी दोनों ठग यूपी के महाराजगंज दगरूपुर जिले के रामगढ़वा गांव के शंकर प्रसाद के पुत्र अरविंद कुमार गौतम एवं इसी गांव के तुफैल अहमद के पुत्र महम्मद अब्दुलाह है। चंचलिया मुखिया नंदकिशोर साह ने बताया की दोनो आरोपी तीन दिनों से चंचलिया पंचायत में घर घर घूम कर भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। ये लोग घर घर घूम कर अपने आप को तरैया के सभी बैंको से लिंक होने की बात बताते हुए महिलाओं और पुरुष को झांसे में लेकर कहते थे कि अपलोगो को हमलोग बैंक से केसीसी ऋण दिलवा देंगे।इसके लिए आपलोगों को आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक खाता की फोटो कॉपी के साथ अपना फोटो और मोबाईल नंबर के साथ 1500 रुपया नकद देना होगा।इस तरह से झांसे में लेकर चंचलिया पंचायत के भूषण शर्मा की पत्नी, मंशी शर्मा की पत्नी,झगरू महतो की पत्नी, सूली महतो की पत्नी, राजू महतो सहित 23 लोगो से तीन दिनों के अंदर 1500 रुपया प्रति व्यक्ति की दर से 34500 रूपये की ठगी कर चुके है।इसी क्रम में चंचलिया गांव के श्यामबाबू शर्मा अपने घर गए तो उन्हें मालूम चला कि उनके घर से भी कागजात व रुपए की वसूली कर ली गई है। तो उन्होंने दोनों का पीछा कर पकड़ लिया। चंचलिया मुखिया को सूचित किया।फिर मुखिया ने तरैया थाने को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। तबतक थाने से एएसआई गोपाल कुमार सिंह अपने दलबल के साथ भी पहुंच गए और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर तरैया थाना लाया गया। पुलिस दोनो ठगो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब