कोरोना कहर: बिहार में 33,511 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, पटना का आंकड़ा 5300 के पास
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 ने अब विकाराल रूप ले लिया है। राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे आम से लेकर खास लोगों में भय व्याप्त हो गया है। आलम यह है कि हर दिन 1000 से ऊपर कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर 1820 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों संख्या बढ़कर 33511 हो गई। इनमें 1083 केस 22 जुलाई के हैं जबकि 737 केस 23 जुलाई के जो आज सिस्टम में प्रदर्शित किए गए। अगर बीते 8 जुलाई से बिहार में मिल रहे संक्रमितों का औसत निकाला जाए तो हर दिन 1200 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में भी स्थिति बुरी होती जा रही है। 23 जुलाई के टेस्ट किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो इनमें सर्वाधिक पटना के 265 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 22 जुलाई को हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर 296 मामले सामने आए। यानी एक दिन में ही पटना में 561 कोरोना केस सामने आ गए। इसके साथ ही पटना में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5347 पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमितों के जिलावार आंकड़ों पर नजर
23 जुलाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमितों के जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो मुजफ्फरपुर में 88, भागलपुर में 56, ईस्ट चंपारण में 55, गया में 51, जहानाबाद में 33, अरवल में 20, नालंदा में 20 मरीज सामने आए. इसके अतिरिक्त खगड़िया में 17, सीतामढ़ी में 16, रोहतास में 30, बेगूसराय 13, भोजपुर में चार, दरभंगा में तीन, गोपालगंज में एक, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 10, मधुबनी में दो, मुंगेर में चार, नवादा में दो, पूर्णिया में छह, समस्तीपुर में एक, सारण में एक, शेखपुरा में 4, शिवहर में 7, वैशाली में दो और वेस्ट चंपारण में 11 मामले सामने आए हैं।
वहीं 22 जुलाई और पहले हुए टेस्ट के पेंडिंग आंकड़ों पर नजर डालें तो पटना में 296 केस के साथ सारण में 120, गया में 96, बेगूसराय में 65, वैशाली में 56, सिवान में 44, रोहतास में 71, भागलपुर में 25, भोजपुर में 30, अरवल में 15, औरंगाबाद में दो, बक्सर में 12, दरभंगा में 19, ईस्ट चंपारण में 4, गोपालगंज में 6, जहानाबाद में छह, कैमूर में एक, कटिहार में 26, खगड़िया में 14, किशनगंज में 11, लखीसराय में 19, मधेपुरा में आठ, मुंगेर में तीन, मुजफ्फरपुर में 11, नालंदा में एक, नवादा में पांच, पूर्णिया में 25, रोहतास में 71, सहरसा में एक, समस्तीपुर में 20, शेखपुरा में 5, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में एक, सुपौल में एक और वेस्ट चंपारण में 19 मामले सामने आए।
बिहार में आठ जुलाई से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 1200 से ऊपर पाए जा रहे हैं. हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया। 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या 18853, 15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ कोविड मरीजों की संख्या 20173 हो गई।
वहीं, 16 जुलाई को 1385 के साथ 21558, 17 जुलाई को 1742 नये मरीजों के साथ 23300, 18 जुलाई को 1667 संक्रमित मिलने के साथ ही 24967, 19 जुलाई को 1412 नये मरीजों के साथ 26379, 20 जुलाई को 1076 नये मामलों के साथ ही 27455, 21 जुलाई को कोविड पॉजिटिव के 1109 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 28,564 पहुंच गई। 22 जुलाई को 1502 केस मिले और आंकड़ा 30066 पहुंच गया। 23 जुलाई को बिहार में 1625 केस मिले कुल संक्रमितों की संख्या 31691 हो गई एवं 24 जुलाई को 1820 मामले सामने आने के साथ की कोरोना संक्रमितों की संख्या 33691 पहुंच गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल