राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया मढ़ौरा एसएस- 73 मुख्य सड़क पर भटौरा गांव के समीप सोमवार को दोपहर बाद एक अज्ञात बोलेरो की ठोकर से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक भटौरा गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध रूपलाल साह बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार वृद्ध रूपलाल साह भटौरा चौक पर के आगे किसी कार्य के लिए जा रहे थे। तभी मढ़ौरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो के चालक ने उनके साइकिल में ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी जीरा देवी डेवढ़ी पंचायत की बीडीसी सदस्य है। इधर घटना के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, बीडीसी प्रतिनिधि पिंटू यादव, समेत अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए थे। वहीं सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या