बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन तत्पर, एनडीआरएफ की टीम तैनात
-
मशरख प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर मोड़ से राजापट्टी गोलंबर के पास एस एच90 स्थित सामुदायिक किचन सेन्टर जो बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए
खुला है। जहां उप समाहर्ता डाँ गगन एवं अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं को बाढ़ प्रभावित लोगो तक पहुंचाने में लगें हुएं हैं। सामुदायिक किचन सेन्टर पर भोजन की व्यवस्था में चावल दाल सब्जी हैं। वही पीने के लिए साफ पानी के लिए चापाकल की व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा चालीस आरडी हरपुर जान एवं लखनपुर से सटे सेमरी, कर्ण कुदरिया गांव से आए लोगों के लिए नहर एवं उसके आसपास रोड पर रह रहे लोगों की भोजन की व्यवस्था दोपहर एवं रात को दी जा रही है।अपर समाहर्ता डाँ गगन द्वारा नावों की व्यवस्था मंगलवार की शाम तक होने की बात बताई गई। बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए एनडीआरएफ टीम के साथ समन्वय बना सभी लोगों तक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचाने की बात बताई गई किसी भी व्यक्ति को अगर अपने घर जाना भी हो तो अंचल पदाधिकारी को सूचित कर एन डी आर एफ टीम के द्वारा उनको जाने की जरूरत भी एडीएम के द्वारा बताई गई वहीं जिला अध्यक्ष करणी सेना सारण सरोज कुमार सिंह के द्वारा एडीएम से बाढ़ पीड़ित लोगों की व्यवस्था के बारे में बातें की गई मौके पर कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहें।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन