एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की हो सीबीआई जांच : राजीव कुमार शर्मा
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में आवाज बुंलद होती जा रही है। शिक्षाविद व स्थानीय रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह और कॉलेज के ट्रस्ट्री सह जदयू नेता राजीव कुमार शर्मा ने वॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इंजीनियर सिंह ने कहा है कि सुशांत के मौत की निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए। सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश में सुशांत को चाहने वाले फैन भी यही चाहते हैं कि उनकी मौत मामले की जांच सीबीआई से हो। जिससे मौत की सच्चाई सामने आए, जो बिना सीबीआई जांच के संभव नहीं है। सनद रहे कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पटना के राजीव नगर के रहने वाले थे। हाल में ही उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से अभिनेता, राजनेता से लेकर आमलोग सहित उनके फैन उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती