राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को शराब माफियाओं के विरुद्ध जिला उत्पाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। अभियान के तहत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर सत्तरघाट, प्यारेपुर एवं फैजुल्लाहपुर दियारा में अवैध शराब की तीन भट्ठियों को नष्ट किया गया। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार कर रहे थे। सर्च अभियान के दौरान छह हजार लीटर गुड निर्मित पांस बरामद किया गया। बरामद पांस को मौके पर ही नष्ट किया गया। सर्च अभियान की भनक लगते ही शराब तस्कर दियारा छोड़कर भाग निकले। इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की सर्च अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई थी। शराब निर्माण की तीन भट्टियों को आग के हवाले कर दिया गया। शराब निर्माण से जुड़े कई उपकरण बरामद किए गए। बता दें की गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में एक सप्ताह के दौरान यह पांचवीं सर्च अभियान है। पुलिस की कार्रवाई से दियारा में शराब निर्माण के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया की गंडक नदी के दियारा क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाई जा रही है। अभियान के तहत संयुक्त रूप से करवाई की जा रही है।
(फोटो) सलेमपुर दियारा में शराब नष्ट करती पुलिस


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या