पटना में ऑनलाइन श्रावणी महोत्सव का हुआ आयोजन
पटना। मधुसूदन एकेडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स के तरफ से ऑनलाइन श्रावणी महोत्सव का आयोजन कंकड़ बाग़ कॉलनी में कला सांस्कृतिक पुरुष एवं पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”संत” ने ऑनलाइन उदघाटन किया। अपने संबोधन में कहा कोरोना काल में भी यह महोत्सव कलाकारों को हिम्मत बढ़ाता है। महोत्सव की तैयारी में रूपेश कुमार, सीमा वर्मा, तनु प्रकाश का प्रयास प्रसंशनीय रहा। ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम में काज़री नृत्य “पिया मेहँदी ले लिया दा”पर सागरिका वर्मा,कत्थक में साक्षी सिंह,”झम के बरस”लोकनृत्य में सोनी कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं निशा कुमारी ने झूमने को मजबूर कर दिया। अन्य कार्यक्रमों में ऑनलाइन राजा स्वराज, निशांत कुमार, दिव्यमोहन, लड्डु गोपाल, सारिका कृष्णा अखौरी, निवेदिता सिंह, मणिमोहन ने भाग लिया एवं धन्यवाद ज्ञापन कविता चौधरी ने किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल