छपरा। गर्मी की मार झेल रहे बिहार में मौसम ने अचानक से पलटी मारी है, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है। दरअसल पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
19 जिलों में यलो अलर्ट जारी
बिहार के सीतामढ़ी , मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया, किशनगंज , सुपौल, सहरसा, पूर्णिया में मौसम विभाग ने 9 और 10 अप्रैल के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इन सभी जिलों में 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके देखने को मिल सकते है। वहीं बारिश के दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है। मौसम विभाग ने किसानों को खास कर सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम केंद्र पटना ने बारिश के दौरान किसानों को खेतों में जाने से सख्त मना किया है। साथ ही फसल की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी दी है।


More Stories
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत