छपरा। गर्मी की मार झेल रहे बिहार में मौसम ने अचानक से पलटी मारी है, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है। दरअसल पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
19 जिलों में यलो अलर्ट जारी
बिहार के सीतामढ़ी , मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया, किशनगंज , सुपौल, सहरसा, पूर्णिया में मौसम विभाग ने 9 और 10 अप्रैल के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इन सभी जिलों में 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके देखने को मिल सकते है। वहीं बारिश के दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है। मौसम विभाग ने किसानों को खास कर सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम केंद्र पटना ने बारिश के दौरान किसानों को खेतों में जाने से सख्त मना किया है। साथ ही फसल की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी दी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग