मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साह्न राशि के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सूची उपलब्ध कराई गई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साह्न योजना 2020 के अन्तर्गत वर्ष 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0 मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल-728 तथा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना से मौलवी (इन्टर) केवल छात्राओं (लड़कियाँ) कुल-54 एवं फौकानियां (मैट्रिक) छात्र/छात्राओं कुल-9 की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराई गई है। सारण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि C.F.M.S प्रणाली के तहत प्रोत्साह्न राशि का वितरण किया जाना है। अतः वर्ष 2020 में इन्टर, मौलवी (लड़कियाँ) एवं फौकानियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्रा/छात्राएँ इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु, वे इस प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाषन की तिथि से 15 (पन्द्रह) दिनों के अन्दर अपना अभिलेख यथा अंक-पत्र, प्रवेष-पत्र, एडमिशन रसीद, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नम्बर के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अभिप्रमाणित कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण छपरा के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चि करें। ताकि योजना का लाभ दिया जा सके। साथ ही वर्ष 2019 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण केवल छात्राएं तथा मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं यदि अबतक योजना के लाभ से वंचित रह गए है, वे भी अपना उपर्युक्त अभिलेख निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चि करें।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन