जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहूंगा: श्रीकांत
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। गुरुवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र के मांझी प्रखंड के गोबरहीं पंचायत के साधपुर गांव में जनसंपर्क के दौरान समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मुखिया उपेंद्र सिंह के आवास परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक की। बैठक में राजद नेता श्री यादव ने कहा कि मैं हर असहाय व जरूरतमंदों की मदद सहित क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तैयार हूं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों के लोगों से मिलकर उनका स्नेह व आशीर्वाद पाप्त किया। इस मौके पर एकमा प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, राजन सिंह, राजेश यादव, अजय सिंह सरपंच, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू साईं, असगर मियां, जगनारायण राम, गणेश राम, मुंद्रिका महतो, रवि महतो, मुजाहिद महतो, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, योगेन्द्र साह, आजाद प्रसाद, आफताब, प्रकाश दास, दीपक कुमार, अहमद अली, नगर पार्षद, जितेंद्र सिंह, सुचित यादव, उमेश यादव, सोनू यादव, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन