जलालपुर में श्रद्धा पूर्वक याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के विद्यालयो मे शिक्षक दिवस पर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रद्धा पूर्वक याद किए गए। कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर में विद्यालय के वरीय शिक्षक उमेश तिवारी ने दर्जनभर शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर हम खुद अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। उनके किए गए कार्य हमेशा अनुकरणीय होते हैं। इसके पहले उपस्थित शिक्षकों ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्र, मणीन्द्र पांडेय, अभय कुमार तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, उत्तम कुमार साह, कुमारी रेणुका, आरती कुमारी, विनय कुमार सिंह, उत्तिम प्रसाद, अभय तिवारी, मिंटू प्रसाद, हरिनारायण सिंह, श्याम तिवारी, राजीव रंजन पांडेय, प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार उपस्थित थें। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया मे प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके पहले शिक्षको ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। मौके पर निर्मला पाठक, धीरज तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी, वंदना देवी, ज्योति आर्या, अविनाश तिवारी, शेखर पांडेय, जयप्रकाश तिवारी थें।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन