सोनपुर- प्रवल इकच्छाशक्ति से असंभव को भी संम्भव कर दिखाया सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क विकास कुमार ने । पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स क्लब में 120 किलोग्राम भार वर्ग में विकास ने कुल 782. 5 केजी वजन उठाकर रजत पदक जीत हासिल की । ऑल इंडिया सिविल सर्विस पावरलिफ्टिंग में 21 प्रांत के 40 टीम भाग लिया था जिसमें विकास ने रजत पदक जीतकर कप अपना कब्जा में किया । रविवार को संपन्न ऑल इंडिया सिविल सर्विस पावरलिफ्टिंग में सर्वधा समाप्ति के उपरांत आयोजित समारोह में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विजेता को पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया । विकास ने इसके पूर्व भी कई प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य के लिए पदक जीत चुके हैं । जीत हासिल करने के उपरांत सोमवार को विकास अपने कार्यालय में आने पर उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय, डीसीएलआर शिवरंजन, सीओ रमाकांत महतो के साथ विभागीय कर्मी के अलावा अधिवक्ताओं, समाजसेवियों ने उन्हें कोटि -कोटि बधाई दी । इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि विकास अनुमंडल कार्यालय ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन कर सभी को गौरवान्वित किया है । ऐसे वीर योद्धा पर सभी को नाज है । इनके उज्ज्वल भविष्य की कामनायें करते हैं ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल