गोली लगने की सूचना पर पुलिस रही हलकान, मौके से तीन खोखे बरामद
फतुहा। गोविंदपुर लोहा पुल के समीप बगीचे में मंगलवार को एक युवक को गोली लगने की सूचना पर आनन-फानन में फतुहा, नदी थाना एवं शाहजहांपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे, एक जोड़ी चप्पल भी मिले, लेकिन किसे गोली लगी, वह कहां गया, खून के धब्बे किधर हैं, पुुुलिस के लिए अबूझ पहेली बनकर रह गई है। आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन कोई पोख्ता सबूत नहीं मिले। पुलिस घायल या मृतक की तलाश में गहन छानबिन कर रही है।
चर्चा के अनुसार फतुहा नदी किनारे महीनों से गेसिंग का धंधा बेरोकटोक जारी है। रविवार को कार सवार कुुुछ लोग अपनी कार से गेसिंग खेलने फतुहा पहुंचे। इसी दौरान कार सवारों से गेसिंग वालों का कुछ विवाद हो गया। इसके बाद लौटने के दौरान कार सवार एक शख्स को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। आनन-फानन में कार सवार साथी भी अपने घायल या मृतक को लेकर चले गए। इधर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। पुलिस अपने स्तर से मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या