लाल खून के काला कारोबार में संलिप्त लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में लाल खून का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने जागरूक होकर एक कमरे में चल रहे इस गोरखधंधे की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा है। कहा जा रहा है कि खून के इस काले कारोबार की जड़ें बड़े बड़े अस्पतालों तक जुड़े हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि इसके तार बड़े बड़े नामचीन डॉक्टर से भी जुड़े हो सकते है। ये मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी गली के मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 6 लोगों को खून के धंधे में संलिप्ता के कारण गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खून के इस काले कारोबार का सरगना नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति बताया जा रहा है। जो प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चुना भट्टी गली में विगत 6 माह से एक किराए का मकान लेकर खून का धंधा कर रहा था। बताया गया कि दूर दराज से लोग यहां आते थे और अवैध तरीके से खून डोनेट कर रुपये लेकर चले जाते थे। मोहल्ले के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई और देर शाम वहां पर आधा दर्जन से अधिक लोग कमरे में खून निकालने का काम कर रहे थे तो मोहल्ले के लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर स्थानीय मिठनपुरा थाना को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंची मिठनपुरा थाना पुलिस ने उक्त कमरे से 6 लोगों को भारी मात्रा में ब्लड सैंपल, ब्लड के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है। खास बात जो स्थानीय लोगों ने बताया वो हैरान करने वाली है मौके पर मौजूद एक सख्स ने बताया कि नशे के लिए वह खून बेचने का काम करता था। जिसके लिए उसे एक हजार रुपये मिलते थे और वह हर महीने यहां पर खून देने आता था। जाहिर है खून के इस कारोबार की सघन रूप से जांच हुई तो बड़े मामले उजागर हो सकते हैं। हालांकि पुलिस की माने तो मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस गोरखधंधा में जो संलिप्त पाये जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल