बिहार के कई इलाके में अगले 48 के अंदर भारी वज्रपात की आशंका, अलर्ट
बिहार के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश से कई नदियों के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है। मौसम विभाग ने लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की हिदायत दी है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, अगले 48 घंटे में बिहार में मानसून अति सक्रिय रहने की संभावना है जिसके कारण भारी वज्रपात के साथ अतिवृष्टि होने वाली है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है उनमें उत्तर पश्चिम और उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। राजधानी पटना के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही मौसम विभाग ने आम लोगों को घरों से निकलने से मना किया है वहीं किसानों से पक्के घरों में शरण लेने की अपील की है।
मौसम विभाग ने 25 सितंबर यानी शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और 26 सितंबर यानी शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों और गंगा के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है़। आइएमडी, पटना की ओर से जारी हाई अलर्ट में कहा गया है कि जान-माल को भारी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वी बिहार, सीमांचल और कोसी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के साथ व्रजपात का अलर्ट जारी किया है। गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने का अनुमान है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग