बिहार से राज्यसभा के सभी पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
पटना। बिहार से राज्यसभा के सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। बुधवार को सभी प्रत्याशियों ने विधानसभा के सचिव के कक्ष में जाकर प्रमाणपत्र प्राप्त किया। निर्वाचित राज्यसभा सदस्यों में जदयू से राज्यभा के उप सभापति हरिवंश और पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर, राजद से सांसद प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह तथा भाजपा से विवेक ठाकुर शामिल हैं। जदयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर लगातार दूसरी बार राज्यसभा गए। वहीं राजद से प्रेमचंद गुप्ता पांचवीं बार राज्यसभा गए। अमरेंद्र धारी सिंह पहली बार राज्यसभा जा रहे हैं। वहीं भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर भी पहली बार राज्यसभा जा रहे हैं। प्रमाणपत्र लेने के मौके पर राजद के तेजस्वी यादव, भाजपा के मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा, जदयू के श्रवण कुमार,और संजय झा अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के साथ पहुंचे थे।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन