जमीयतुल मंसूर बिहार का राज्यस्तरीय बैठक हुआ संपन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पटना। ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर बिहार प्रदेश इकाई का राज्यस्तरीय मीटिंग सह प्रेस वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राज्य के सभी 38 जिलों से धूनिया- मंसूरी समाज के जनप्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में भाग लिया। जमीयतुल मंसूर के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं यूपी सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी ने कहा कि ये जनप्रतिनिधि जद(यू.), भाजपा, राजद, कांग्रेस, बसपा, सपा, हम, जाप, रालोसपा जैसे विभिन्न राजनितिक पार्टियों के पदाधिकारी है पर अपने समाज के उत्थान एवं सत्ता-शासन में भागीदारी के लिए हम सभी एकजुट हैं। बिहार सहित देश के 27 राज्यों में जमीयतुल मंसूर का संगठन मजबूती के साथ काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष निशात अनवर उर्फ़ पप्पू मंसूरी मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंसूरी समाज को अपने हक़ एवं अधिकार के लिए अब आगे आना होगा, संगर्ष करना होगा और इसके लिए हम सभी ने कमर कस ली है। सारण के मढ़ौरा विधानसभा जद(यू.) मीडिया प्रभारी सोनू आलम ने पुष्पगुच्छ देकर जावेद इक़बाल मंसूरी का स्वागत किया और बताया कि धुनिया- मंसूरी की आबादी बिहार की कूल आबादी का 5% पांच प्रतिशत है पर देश के आजादी के 74 वर्ष बाद भी इस समाज का सत्ता में भागीदारी नगण्य है। विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा, राजसभा जैसे किसी भी सदन में हमारे समाज से एक भी प्रतिनिधि नहीं है जिससे कि धुनिया- मंसूरी समाज खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है। सोनू आलम ने वादा किया कि जद(यू.) के राष्ट्रिय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखेंगे और हमारी आबादी को ध्यान में रखकर सरकार में प्रतिनिधित्व देने का आग्रह करेंगे। सारण जिला प्रभारी एजाज मंसूरी, महिला जिलाध्यक्ष कशीदा हक़ मंसूरी, हसीब मंसूरी, प्रदेश महासचिव शमीम मंसूरी, जावेद मंसूरी, मुखिया शकिम मंसूरी शाबिर मंसूरी, शम्सुल हक़ मंसूरी और सैकड़ों साथी कार्यक्रम में मौजूद रहें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल