शारदीय नवरात्रि की तिथियां व शुभ मुहूर्त
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट।राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। शारदीय नवरात्रि को लेकर घरों व मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कलश स्थापन 17 अक्टूबर दिन शनिवार को शुभ मुहूर्त में प्रातः काल से शाम पांच बजे तक है। वहीं विशेष कामना हेतु अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बज कर 38 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के मध्य में किया जाएगा। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि ध्वजारोपण, केश संस्कार के लिए कंघी दर्पण आदि सौभाग्य द्रव्य भगवती दुर्गा को चढ़ाकर दुर्गा शप्तशती का पाठ आरम्भ किया जायेगा। विल्वाभिमन्त्रणम् 22 अक्टूबर गुरुवार को किया जाएगा। भगवती दुर्गा का नेत्रों मिलन संस्कार, पत्रिका प्रवेश, पट्ट खुलने/आंख खुलने का मुहूर्त 23 अक्टूबर यानी शुक्रवार को प्रातः काल है। साथ ही महानिशा पूजा भी 23 अक्टूबर की रात्रि में होगी। अन्य सभी मूर्तियों का संस्कार पूरे दिन किया जाएगा। महाष्टमी व्रत एवं अष्टमी तिथि की विशेष पूजा 24 अक्टूबर यानी शनिवार को की जाएगी। महानवमी हवनादि 25 अक्टूबर यानि रविवार को दिन में 11 बजकर 14 मिनट तक अथवा अपनी व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा। विजयादशमी सह दुर्गा विसर्जन 26 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः काल किया जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल