श्राद्धकर्म के दौरान घर से मोबाइल व साठ हजार रुपये की चोरी\
- मोबाइल का लॉक खोलवाने के क्रम में चोर की हुई पहचान, प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक व्यक्ति के घर से श्राद्धकर्म के दौरान मोबाइल व साठ हजार रुपये चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गत 10 अक्टूबर को मेरे दीदी का श्राद्धकर्म था। इसी दौरान मेरे घर से मोबाइल एवं साठ हजार रुपये नगद बैग से निकल गया। काफी खोजबीन करने के दौरान इसुआपुर आर.के. साइबर से फोन आया कि एक लड़का मोबाइल का लॉक तोड़वाने आया है। यह सुनते ही वह लड़का मोबाइल वहीं छोड़कर वहां से भाग निकला। लेकिन मोबाइल दुकानदार द्वारा उसका फोटो खींच लिया गया था। फोटो देखने के बाद उस लड़के कि पहचान मंटू कुमार राय पिता- प्रमोद राय, ग्राम- चकहन के रूप में की गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गोवर्धन पूजा: शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस पर्व का महत्व
सिद्ध शक्ति पीठ आमी में बसती है अलौकिक शक्ति, यहां भक्तों की पूरी होती है मनोकामना
योग और अध्यात्म से है भारतीय संस्कृति की पहचान: प्रो सत्यदेव