विधान परिषद प्रत्याशी द्वारा शिक्षकों को डराने धमकाने का मामला दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को विधान परिषद के प्रत्याशी के द्वारा पक्ष में मतदान के लिए डराने धमकाने के मामले में सीओ ने मामले की जांचोपरांत प्राथमिकी का प्रतिवेदन स्थानीय थाना में देते हुए अभ्यर्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने प्रतिवेदन में बताया है कि निर्वाची पदाधिकारी 118 छपरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के पत्रांक 1247 दिनांक 10.10.20 के द्वारा विधान परिषद के उम्मीदवार डॉ रणजीत कुमार सिंह- प्राध्यापक जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा उच्च विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान के लिए डराया धमकाया गया हैः जिसकी जांच कर अग्रेतर करवाई का निर्देश दिया गया है। जिसकी जांच के क्रम में उपस्थित रजनीकांत प्रसाद सिंह- प्रधानाध्यापक, वीरेंद्र प्रसाद सिंह शिक्षक, आनन्द कुमार मिश्रा, शिक्षक मसूद आलम, संजीव कुमार सिंह, राजा सत्यप्रकाश शिक्षक द्वारा बताया गया कि विधान परिषद के अभ्यर्थी डा रणजीत कुमार सिंह द्वारा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों डराया धमकाया गया है। जिस मामले विधि सम्मत अग्रेतर करवाई की अनुसंशा की गई है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी के बाद अग्रेतर करवाई की प्रकिया शुरू कर दी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ