बिहार चुनाव में खुनी खेल: दरभंगा में निर्दलीय प्रत्याशी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में हो रहा इलाज
बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी ‘रण’ के साथ-साथ खूनी खेल शुरू हो गया है। पहले शिवहर, फिर समस्तीपुर और गुरूवार रात को दरभंगा में अज्ञात अपराधियों ने हायाघाट विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गोली मारी। गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। मिली जानकारी अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी देर रात चुनाव को लेकर अपने कार्यक्रम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में उनकी कार को रोकर बात करने के बहाने गाड़ी से उतारते ही ताबड़तोड़ गोली चला दिया। जिसके बाद रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू को दो गोली लगी। बताया ये भी जा रहा है कि हायाघाट विधानसभा से राजद उम्मीदवार भोला यादव और भाजपा से रामचन्द्र साह को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रविन्द्र नाथ सिंह मजबूत टक्कर दे रहे हैं। जिसको लेकर हायाघाट विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन