बेटी के घर जा रहे पिता को कार ने कुचला, तड़पता रहा जख्मी और लोग खींचते रहे फोटो, मौत
गोपालगंज। कोरोना का खौफ बिहार के गोपालगंज जिले में इस कदर है कि सड़क हादसे में घायल होने के बाद मदद के इंतजार में एक बुजुर्ग को लोगों के सामने ही तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवानी पड़ी. डर और दहशत के कारण बुजुर्ग को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शनिवार सुबह की है.
हादसा नगर थाने के अरार मोड़ स्थित एनएच 28 के फ्लाइ ओवर पर हुआ. दिल्ली से जा रही कार ने बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया. हादसे में कार क्षतिग्रस्त होने से चालक भी घायल हो गया. मृतक बुजुर्ग की पहचान कुचायकोट थाने के असंदी महुआवा गांव निवासी आलम नसीर के पुत्र 60 वर्षीय पुत्र इदरीश अंसारी के रूप में की गयी है.
परिजनों के मुताबिक, इदरीश अंसारी अपनी बेटी के घर छवही जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार ने ठोकर मार दी. मौके पर इदरीश अंसारी गिर कर बेहोश हो गये. आसपास के लोग हादसे की खबर पाकर पहुंचे, लेकिन खून से लथपथ इदरीस को किसी ने भी अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे. इस दृश्य को कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद करने के बाद तस्वीर को वायरल भी किया.
करीब आधा घंटा बाद नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस पहुंची, तबतक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया. परिजनों को खबर देकर कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन