हाजीपुर में कार की ठोकर से बाइक सवार किशोरी की मौत, पिता जख्मी
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर जेल के निकट कार की ठोकर से बाइक सवार एक किशोरी और उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके पिता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर गांव निवासी बालेश्वर राय के पुत्र प्रभात कुमार अपनी 13 वर्षीय पुत्री तन्नु कुमारी को बाइक से लेकर बुधवार की दोपहर सराय की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी बाइक जैसे ही मंडल कारा के निकट पहुंची ही थी कि मुजफ्फरपुर दिशा की ओर से आ रही एक कार से टकरा गई। इस घटना में कार की ठोकर से पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए तथा उसके बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए पिता-पुत्री को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने तन्नु कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता प्रभात कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पिता की स्थिति भी काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई तथा घटना की सूचना स्वजनों को दी। सदर अस्पताल में स्वजन के पहुंचते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल