कुलपति ने किया जहीन फातिमा को सम्मानित
- जनवरी तक पेंडिंग प्रमाण पत्र की संख्या हो जाएगी नगण्य : परीक्षा नियंत्रक
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने गुरुवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा जो कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी , उनको एन एस एस के द्वारा प्रदत ब्लेजर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जे पी यू की एक छात्रा नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में बिहार के तरफ से सम्मिलित होगी। पूरे बिहार में चयन के दौरान जहीन का द्वितीय स्थान रहा। सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि जन जहिन गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होकर लौटेंगी तो पुणे विश्वविद्यालय के तरफ से इन को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाकर जहीन ने कहा कि मैं काफी खुश हूँ तथा दिल्ली में जाकर गणतंत्र दिवस परेड में अपने देश , अपने राज्य , अपने विश्वविद्यालय , अपने महाविद्यालय तथा अपने गाँव की नाम रोशन करने का प्रयास करूंगी। लंबित डिग्रियों के मामले में जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर तक कुल प्रमाण पत्र के लिए 18192 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें 10431 को निष्पादित कर दिया गया है तथा 23 दिसंबर को कुलपति के द्वारा 1000 प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर किया गया है। इस तरह शेष आवेदनों की संख्या 7761 के बदले 6761 रह गई है ।जिसे यथाशीघ्र निष्पादित कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जनवरी 2021 के मध्य तक हम लोग का यह प्रयास रहेगा कि लंबित सर्टिफिकेट की संख्या नगण्य हो जाए।उक्त अवसर पर कुलपति प्रो फारूक अली, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार , एनएसएस समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली