दहेज की रकम नहीं मिलने पर विवाहिता को किया गायब
मांझी/दाउदपुर/सारण। दहेज की रकम नहीं मिलने पर ससुराल वालों द्वारा पति की दूसरी शादी कर देने को लेकर विवाहिता को गायब कर देने का एक मामला सामने आया है। इस सम्बंध में विवाहिता के भाई ने मांझी थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें पति, सास-ससुर समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पूरब टोला निवासी निरंजन महतो ने आवेदन में कहा है कि मेरी बहन आरती की शादी 2017 में सलेमपुर गांव निवासी ध्रुप महतो के पुत्र तपन महतो से हुई थी। शादी के बाद से हीं दहेज की 2 लाख रुपये की रकम नही मिलने पर ससुराल वालों ने मेरी बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे लगातार दबाव दे रहे थे कि दहेज की रकम नही मिली तो तुम्हारी बहन को मार कर फेंक देंगे और तपन महतो की दूसरी शादी कर देंगे। इस बीच मेरी बहन ने फोन पर बताया कि वे लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और मेरे पति की दूसरी शादी करने की फिराक मे हैं। उसके बाद पंचायत कर मामला को सलटाने को लेकर जब मैं अपने मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ सलेमपुर पहुंचा तो बाहर से दरवाजा बंद था और लोग गायब थे। जब फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो सभी लोगों मोबाइल बंद बता रहा था। मुहल्ले के कुछ लोगों ने बताया है कि रात में हल्ला-गुल्ला और एक औरत के चीखने की आवाज आ रही थी। उसके कुछ देर बाद से ससुराल के सभी लोग गायब बताये जा रहे हैं। मेरी बहन का भी पता नही चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली