पीएम मोदी ने की ‘प्रकाश की शक्ति’ दिखाने की अपील तो तेजप्रताप ने लालटेन पर कही ये बात…
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को एकजुटता दिखाने की सलाह देते हुए सभी देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने-अपने घरों से प्रकाश फैलाने की अपील की है। ये दीया, टॉर्च या अन्य माध्यमों के जरिए किया जाना है, लेकिन बिजली नहीं जलानी है। पीएम मोदी की इस अपील पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन पर अब लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!’ बता दें कि आरजेडी का चुनावी चिन्ह भी लालटेन है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर है अंधेरा तो लालटेन जलाना कब मना है’। वहीं, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी के भाषण को काफी निराशाजनक बताया और यह भी कहा कि पीएम मोदी के पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग