कोराेना लॉकडाउन: नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम, राशन कार्डधारियों के खाते में डाले 184 करोड़
पटना। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। इस वजह लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों की सहायता के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में एक क्लिक के जरिए राशन कार्डधारियों के खाते में प्रति परिवार एक हजार रुपये की दर से 184 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
सरकार ने राशन कार्डधारियों के खाते में 1000 रुपए देने का किया था ऐलान
दरअसल, 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से नीतीश कुमार सरकार ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक-एक हजार रुपये देने का फैसला किया था। बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारियों को कोरोना सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रति परिवार की दर से डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने की योजना शुरू की। करीब 18,40,854 लाभुकों के खाते में कुल 184 करोड़ 8 लाख 54 हजार रुपये ट्रांसफर हुए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग