दरभंगा में छिपे हैं 10 विदेशी नागरिक! जमातियों को छिपाने वालों पर एफआईआर के आदेश
दरभंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों को देखते हुए दरभंगा जिला प्रशासन और पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है, जो सरकार के आदेश को मानने में कोताही या लापरवाही बरत रहे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आते ही दरभंगा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इस बीच जैसे ही एक विदेशी मुस्लिम धर्मगुरु के दरभंगा पहुंचने की सूचना मिली पुलिस तुरंत इसकी जांच में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक दरभंगा में 10 विदेशी नागरिकों के छिपे होने की सूचना है। अब इन विदेशियों को छिपाने वालों के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस को नहीं लगी भनक
इतनी बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों के दरभंगा में होने के बावजूद न तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और न ही दरभंगा पुलिस को इसकी भनक तक लगी। बताया जा रहा है कि ये सभी विदेशी नागरिक दरभंगा में कई दिनों तक न सिर्फ रहे, बल्कि अलग-अलग मस्जिदों में जाकर चोरी छिपे अपने अभियान को अंजाम देकर निकल गए। निजामुद्दीन की घटना के बाद प्रशासन गंभीर हुआ और अब पुलिस और जिला प्रशासन सभी 10 विदेशी नागरिक के साथ-साथ मरकज से लौटे लोगों की जानकारी जुटाने में लगा है।
एसएसपी ने छिपाने वालों पर एफआईआर के आदेश
मामला सामने आते ही दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने मीडिया को बताया कि सभी 10 विदेशी नागरिक दरभंगा पहुंचे थे, जिनकी पूरी जानकारी मिल चुकी है। दरभंगा में इनके आने की सूचना किसी ने नहीं दी थी। ऐसे में जिन्होंने ने भी इन विदेशियों के रहने-ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की थी, उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। साथ ही सभी विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द करने के लिए भी सरकार को लिखा जाएगा।
एसएसपी ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में हुए तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले जितने भी लोग दरभंगा पहुंचे हैं, वे खुद कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराने सामने आएं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग पुलिस और प्रशासन को सहयोग करें, ताकि बीमारी का संक्रमण नहीं फैले और उनका इलाज हो सके। एसएसपी ने कहा कि प्रशासन का सहयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मरकज की हरकत से पूरा देश परेशान
मालूम हो कि निजामुद्दीन मरकज के जमात में शामिल न सिर्फ ज्यादातर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, बल्कि मरकज से निकल कर लोग पूरे देश के अलग-अलग राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंच गए हैं। इससे देशभर में अब कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ गई है।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन