जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस पिटी,
सभी घायल रेफर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा मिडिल स्कूल गांव में मंगलवार की शाम वर्षों से चलें आ रहें जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे में दो पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां एक पक्ष की पहचान बंगरा गांव निवासी स्व जगदीश सिंह के 75 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र जलेश्वर नाथ सिंह, जलेश्वर नाथ सिंह की तीन पुत्री 18 वर्षीय बब्ली कुमारी,22 वर्षीय बुलबुल कुमारी,14 वर्षीय संजना कुमारी और दूसरे पक्ष से स्व जगदीश सिंह के 60 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और 60 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी के रूप में हुई। मामला है कि वर्षों से चले आ रहे विवाद में जमकर मारपीट हो रही थी कि उसी समय थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार अजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर बचाने पहुंचें तभी मारपीट में चल रहे लाठी डंडे में जमादार और दो पुलिस बल भी पिट गये और थाना पुलिस चालक गश्ती गाड़ी पर होता हमला देख वहां से लेकर दूर चला गया। पुलिस बल ने सभी घायलों को इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया और मारपीट में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।वही मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली