सीवान: लॉकडाउन के दौरान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
सीवान। बेखौफ अपराधियों ने ब्राह्मण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के अंदर थाना क्षेत्र के घेराई गांव की है। बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए टिंकू को दनादन तीन गोलियां मार दीं। जख्मी टिंकू को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। टिंकू को लेकर लोग जैसे ही सीवान सदर अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छह की संख्या में थे बाइक सवार अपराधी
मृतक के भाई के मुताबिक टिंकू मंगलवार की सुबह अपने घर के दरवाजे ओर बैठे थे। तभी छह की संख्या में बाइक से आये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते टिंकू को तीन गोलियां लगी, जिससे वो वहीं गिर गए। मृतक के भाई के मुताबिक पहले भी उनके एक और भाई की हत्या हो चुकी है, जिसमें टिंकू गवाह भी थे।
भाई की हत्या के मामले में थे गवाह
मृतक के भाई का आरोप है कि प्रशासन से सुरक्षा का आवेदन देकर परिजनों ने बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली। फिलहाल हत्या की इस घटना के बाद से जहां लोगों में आक्रोश हैत्। वहीं पुलिस प्रशासन शव का पोस्टमॉर्टम कराने में जुटी हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन