रूपेश के पिता से मुलाकात कर भावुक हुए तेजस्वी, बोले– सरकार बड़े लोगों को बचाने के फिराक में
- सीबीआई केस की करे जांच, मौजूदा सरकार हो चुकी है विफल
रिपोर्ट पवन कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बिहार के सारण जिला निवासी व इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद से लगातार विवाद जारी है। इन्हीं सारे विवादों के बीच रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जलालपुर प्रखण्ड स्थित सवरी ग्राम में रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से मिलने के बाद तेजस्वी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही रूपेश के पिता को हर तरह से मदद करने की बात कही।
तेजस्वी ने कहा सीबीआई को सौंपी जाए जांच वर्तमान सरकार इसमें विफल:
तेजस्वी ने रूपेश के परिजनों से मुलाकात कर लौटने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत की वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले में राज्य सरकार से कुछ नहीं होने वाला, इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। मौजूदा बिहार सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर मामले से जुड़े अहम सुराग भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।
रूपेश सिंह के पीड़ित परिवार को सिक्युरिटी दे सरकार:
तेजस्वी ने कहा कि यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर दूर किसी शख्स को गोलियों से भून दिया जाता है। इससे भी बड़ा प्रश्न ये है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीड़ित परिवार को कोई सिक्युरिटी नहीं दी गयी है। ऐसे में मेरी मांग है कि सबसे पहले पीड़ित परिवार को सिक्युरिटी दी जाए।
घटना में सरकार के मौजूदा मंत्रियों की संलिप्तता का लगाया आरोप:
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि हो सकता घटना में कुछ बड़े लोग शामिल हो, या ये भी हो सकता है कि सरकार का कोई मंत्री शामिल हो क्योंकि पहले के कई घटनाओं में ऐसा देखा जा चुका है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बड़े चेहरे को बचाने के लिए मामले को दबाया जा रहा है। क्या यही वजह है कि शो इन्वेस्टिगेशन कर केस को रफा- दफा करने का काम किया जा रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल