आरपीडब्लूडी अधिनियम के अनुपालन को लेकर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
कौआकोल (नवादा)। प्रखण्ड के बीआरसी भवन में सोमवार को आरपीडब्लूडी अधिनियम-2016 के अनुपालन को लेकर शिक्षकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बीआरपी दिनेश कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीआरपी दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य एवं दिव्यांग बच्चों के बीच भेदभाव की भावना खत्म करने के उद्देश्य से प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के चयनित 30-30 शिक्षकों के दो अलग अलग बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समावेशी शिक्षा का विकास को लेकर है। इसी को लेकर विभाग के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि दिव्यांग बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति रुचि लाई जा सके एवं दिव्यांग बच्चों का विकास हो सके। प्रशिक्षण के पहले दिन ट्रेनर सुप्रिया सिन्हा एवं रंजीत प्रसाद ने बताया कि नि:शक्तता के 21 प्रकार एवं उनके पहचान के लक्षण प्रशिक्षण के दौरान विस्तृत रूप से शिक्षकों को बताए गए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक विद्यालयों में सामान्य बच्चों में दिव्यांग बच्चों के प्रति भेदभाव को दूर करेंगे। दोनों तरह के बच्चों को एक साथ मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे दिव्यांग बच्चे मानसिक रूप से मजबूत हो जाएंगे। उन्हें अलग-थलग रहने का अहसास नहीं होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल