शरणागत पर नेह तुम्हारी: देवराहाशिवनाथदास
आरा (बिहार)। संत श्री देवराहाशिवनाथ दास महाराज का बारा बसंतपुर में भव्य स्वागत किया गया।संत श्री के आगमन के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।वहीं श्रद्धालुओं ने संत श्री देवराहा शिवनाथ दास महाराज की पूजा अर्चना की।पूजा अर्चना के पश्चात संकीर्तन के पूर्व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संतश्री ने कहा कि जब गृहस्थ के खेत में धान के साथ-साथ नागर मोथा घास निकल जाता है तो उसमें खाद देकर किसान जैसे उसमें खाद का छिडकाव कर उसे हरा-भरा कर देता है और जब नागरमोथा घास ऊपर आता है तो मुट्ठी से धान छोड़कर नागर मोथा को उखाड़ देता है। उसी तरह से भगवान अध्यात्मिक लोगों की रक्षा करते हैं और पापियों को नागर मोथा घास की तरह बढ़ाकर उखाड़ फेंक देते है।रामायण में भी वर्णित है कि भक्तों के लिए भगवान सब कुछ करने वाले हैं।उन्होंने आगे कहा कि भक्त ऐसा हो जो काम,क्रोध,लोभ मोह और माया रहित हो।जो भक्त ईश्वर की शरणागति में रहता है और राम नाम की पुकार मन ही मन में करता हो तो ऐसे भक्तों के प्रति भगवान दया करते हैं और अपनी कृपावृष्टि उड़ेल देते हैं।यहाँ तक कि उस भक्त को अपना दर्शन देकर निहाल कर देते हैं।वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।संत श्री के दर्शन को ले श्रद्धालु काफी उत्साहित थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल