वीणा ज्वेलर्स का शटर काटकर लाखों के जेवरात की चोरी
नवादा, (बिहार)। नवादा में क्राइम की घटना लगातार बढ़ते जा रही है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मानो पुलिस का कोई भय नहीं । पुलिस इतनी सुस्त हो गई है कि अब गश्ती भी कम हो गया है। हत्या की बात छोड़िए चोरी तक नहीं रोक पा रही है नवादा का पुलिस प्रशासन। ताजा चोरी की घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार की है। जहां सोमवार की रात वीणा ज्वेलर्स का शटर काट लाखों के जेवरात की चोरी कर ली गई है। दुकान सरार्फा कारोबारी नवादा नगर के पुरानी बाजार निवासी ओमप्रकाश सोनी की है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर काटे गए शटर पर पड़ी। चोरी की आशंका को भांप लोगों ने जेवर कारोबारी को सूचना दी। जिसके बाद संचालक वहां पहुंचे तो देखा कि शटर काट दिया गया। अंदर घुसने पर देखा कि तिजोरी भी कटा हुआ है और लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई। चोरों ने कामाख्या मार्केट के मेन ग्रिल का ताला काटा, फिर अंदर आकर जेवर दुकान का शटर काट कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने कहा कि अकौना बाजार में शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। निश्चित रूप से यह चुनौती है। चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसे पहले 11 जनवरी की रात नहरपर एक जेवर दुकान का ताला काटकर लाखों के आभूषण की चोरी की गई थी। ये दोनों घटना नवादा पुलिस पर सीधा सवाल उठती है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल