राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

सच साबित हुई बाबा- भागलपुर की भविष्यवाणी, अमेरिका में ट्रम्प युग का अंत, विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित

सच साबित हुई बाबा- भागलपुर की भविष्यवाणी, अमेरिका में ट्रम्प युग का अंत, विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित

भागलपुर (बिहार)। जो बाइडन ने 20 जनवरी 2021 (बुधवार) को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से ट्रम्प युग का अंत हो गया। इस बीच जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलेनिया के साथ फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए और बाबा-भागलपुर की भविष्यवाणी विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई। आइये जानते हैं बाबा-भागलपुर की भविष्यवाणी, जो 09 मार्च 2019 (शनिवार) को कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। जिसका शीर्षक- ग्रहों के खेल में ट्रंप को दिख सकते हैं दिन में ही तारे!

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को दिन में 10:54 बजे जमैका, न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में हुआ था। उपलब्ध जन्म विवरणी के अनुसार अवलोकनोपरांत ज्ञात हो रहा है कि सिंह लग्न, वृश्चिक राशि व शुक्र के नवांश तुला तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण। इनका लग्न और नवांश काफी मजबूत है तथा प्रबल राजयोगों से लबालब है लेकिन जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति विशेषानुसार ग्रहण योग तथा अन्य कुछेक दोष भी हैं। जो इस ओर संकेत कर रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का अचानक सब कुछ समाप्त भी हो सकता है। सुखेश-भाग्येश मंगल की लग्न में उपस्थिति संघर्ष का सुखद परिणाम को दशार्ता है तथा लग्नस्थ मंगल व ज्येष्ठा नक्षत्र के फलस्वरुप दांपत्य जीवन में न्यूता व कष्टप्रद स्थिति को दशार्ता है। परिणाम भी सामने है अब तक के जीवन काल में तीन शादियाँ। द्वितीयेश-लाभेश बुध की पंचम भाव पर पूर्ण दृष्टि व तुला नवांश के अनुसार एक अच्छा कलाकार, लेखक व सफल उधमी को भी दशार्ता है। द्वितीय भाव में देव गुरु बृहस्पति पर राहु-शनि की दृष्टि के फलस्वरुप कटु वाणी व सगे-संबंधी तथा पड़ोसियों से क्लेश कारक स्थिति द्योतक है।

विशोंतरी दशा के क्रम में राहु की महादशा में राहु की अंतर्दशा में सन 1999 ई में राजनीति में आए, चूँकि दशमस्थ राहु राजनीति से जोड़ता है और सफलतादायक भी है। लेकिन सफलता नहीं मिली क्योंकि यहाँ पर सूर्य कन्नी काट गये। बृहस्पति की महादशा व अंतर्दशा में 20 जनवरी 2017 को 45 वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर विश्व के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। मई 2018 से नवंबर 2020 तक बृहस्पति में शनि की अंतर्दशा व दैनिक गोचर में मार्च 2019 से जनवरी 2020 तक धनु राशि में शनि केतु की युति संबंध तथा 7 मई से 22 जून 2019 तक मिथुन राशि में राहु मंगल की युति संबंध के फलस्वरूप डोनाल्ड ट्रंप के सितारे को धूमिल करते हुए उन्हें दिन में ही तारे भी दिखला सकता है।

यहाँ यह बतलाना उचित प्रतीत हो रहा है कि भारत के अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रम्प में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेजबानी की गई। जहां गले मिलकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का स्?वागत किया था। विवादों के घेरे में रहे इस कार्यक्रम पर कथित रूप से खर्च किए गए 100 करोड़ रुपये पर भी सवाल उठा था। यानी बाबा-भागलपुर की भविष्यवाणी ने डोनाल्ड ट्रम्प को दिन में ही दिखलाए तारे।

सर्वविदित हो कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिष योग शोध केन्द्र, बिहार के संस्थापक दैवज्ञ पंङ्म आर. के. चौधरी उर्फ बाबा-भागलपुर, भविष्यवेता एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ की 2003 ईङ्म से अब तक अनेकानेक (एक-दो को छोड़कर) भविष्यवाणी सही साबित हुई है। शनि-केतु ग्रह कर सकता है कोलाहल व क्रन्दन सजग रहे संसारवासी विशेषकर भारत नन्दन। इस भविष्यवाणी के तहत भारत सहित विश्व के 89 से अधिक देशों में चाइनीज रोग कोराना के कहर से मुसीबतों का सामना करना पड़ा। फलस्वरूप बाबा-भागलपुर की यह भी भविष्यवाणी इतिहास के पन्ने में स्वर्णाक्षरों में अंकित हुई। लेकिन आज तक बिहार सरकार और केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर तो नहीं गया है।

You may have missed