कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों की हुई संयुक्त बैठक
सहरसा (बिहार)। कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर महागठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्याननंद मिश्र की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यानन्द मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के समस्त घटक दल किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को महागठबंधन के सहयोग से किसान संगठनों द्वारा किसानों के सम्मान में सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना का कार्यक्रम रखा गया है एवं 72 वें गणतंत्र के अवसर पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली एवं 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र की पूंजीपतियों के सामने घुटने टेकने वाली तानाशाह सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरुण यादव ने कहा कि आजाद भारत का दुर्भाग्य है कि आज अपने देश का अन्नदाता ही महीनों से केंद्र की तानाशाह सरकार से अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, और उसे कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी कहकर देश को दिग्भर्मित किया जा रहा है। राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जबरदस्ती तीन कानून किसानों के ऊपर थोपा गया है जो लोकतंत्र के अधिकारों का हनन है। राजद के प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया ने कहा कि देश में फैली अराजकता से ऐसा महसूस होता है कि भारत पर फिर एक बार अंग्रेजों का शासन आ गया है, जिसका हमसब को मिलकर फिर एक बार मुकाबला करना होगा। सीपीएम के जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक होगी। बैठक को सीपीआई (एम) नेता गणेश प्रसाद सुमन, कांग्रेस नेता मो. नईमउद्दीन, रामसागर पांडेय, जिला प्रवक्ता साबिर हुसैन, नजमुल होदा, विमलकांत झा, पंकज कुमार सिंह, सत्यनारायण चौपाल, प्रशांत यादव, सुदीप कुमार सुमन, मृणाल कामेश, विराज कश्यप, अमित कन्हैया, राजद के गोविंद दास तांती, ललटू यादव, रौशन कुमार, बिन्दन यादव, भाकपा माले के संजय यादव, सीपीआई के परमानंद ठाकुर, प्रभुलाल दास, एआईएसएफ के शंकर कुमार एवं मणु यादव, सुधीर यादव, भूपेंद्र प्रसाद यादव, शिवजी शर्मा सहित कई ने संम्बोधित किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग