Jiबंदूकों की नाल व गोलियों तर्रतर्राहट में लूट गई तैयार गेहूं, देखते-देखते चार सौ बिगहा जमीन में सिर्फ भूसा ही भूसाख, ककड़ियां, ईसमेला मौजा बदमाशों की जद में, पार्ट- 2
राणा परमार अखिलेश। दिघवारा
छपरा(सारण)- कैरोना ब्रेक डाउन मे जहाँ लोग अपने अपने घरों में बंद हैं, वहीं सारण जिला व पटना जिला के अन्तर्गत हजारों एकड़ भूमि में लगी रबी फसलों को बंदूकों की गोलियों की तर्रतर्राहट से लूटने में सफल हो रहे हैं, सक्रिय भू-माफिया व कई आपराधिक मामलों में वांछित अवांछनीय तत्व । बहरहाल, सैदपुर दिघवारा, मानूपुर, बगहीं रेपुरा के करीब चार सौ बिगहा जमीन में लगी गेहूं काटने को में न सिर्फ सफल रहे बल्कि दौनी के बाद गेहूं टैक्स्टों से उठा ले गए, बदमाश । खेतों में सिर्फ भूसा ही भूसा हवा में तैर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पटना, सारण के दियारा क्षेत्र में असलाहों से लैस तीन गिरोह सक्रिय हैं । खेती करने वाले किसानों की लाचारी यह है कि वे उनका सामना नहीं कर सकते । सिर्फ पुलिस- प्रशासन से रक्षा की गुहार लगा सकते हैं । गत् सोमवार को सैदपुर दिघवारा निवासी आशोक सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि किसानो के सामूहिक आवेदन पर दिघवारा पुलिस दियारे में दमखम से दाखिल हुई किंतु शाहपुर थाना में जमीन है के बहाने वापस आ गई । बहरहाल, पुलिस को हटते ही तीन हारवेस्टर से कटाई व दौनी शुरू हुई और पांच टैक्टरों में गेहूं लाद कर फसल लूटेरे चलते बने ।फिर दूसरा गिरोह फायर करते आया और फसल न देख वापस लौट गया ।
दियारा क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों की जानकारीयद्यपिशाहपुर,अकिलपुर, मनेर पुलिस को है। सूत्रों के अनुसार कुख्यात शंभु गोप शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसालपुर निवासी गोवर्धन राय का पुत्र है। शाहपुर थाना कांड संख्या 620/ 2018 तथा 2016 में आर्मस् एक्ट का अभियुक्त है। उसके आतंक का डंडा दियारा में बज रहा है। दूसरा गिरोह विद्या राय का है वह भी कई मामलों में वांछित है। एक तीसरा गिरोह जिला बाढ़ के नरौली निवासी बैजू सिंह का है जो दियारे में शरण लिया है और गिरोह गठित कर ली है,जिसमें दिघवारा व नयागांव थाना के कई युवक शामिल हैं और उनकी कोई केस हिस्ट्री पुलिस डोजियर में नहीं है।
इधर ककड़ियां, व ईशमेला के भाजपा नेत्री मुस्कान सिंह, उनके ससुर विजय सिंह सहित कई लोगों ने दियारे क्षेत्र में अपने जमीन पर लगीं फसलों पर बदमाशों की नज़र का उल्लेख करते हुए दिघवारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को पुलिस बल सहित दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा करीब 1 बजे ककड़ियां,ईशमेला दियारा क्षेत्र में में पहुँच गए हैं । सूत्रों के अनुसार पुलिस-प्रशासन के आने के पूर्व गेहूं की कटाई जारी थी । देखना तो यह है फसल लुटेरे सफल हुए या असफल? वैसे दिघवारा पुलिस सीआरपीसी 144 की कार्रवाई की संस्तुति के लिए दिघवारा सीओ सहित दियारा की भूमि का मुआयना करने गई है।
ईशमेला निवासी नवल किशोर सिंह ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष से जानमाल के खतरे से आगाह करते हुए प्रार्थना की है कि धारा 144 लागू कर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए । नवल किशोर सिंह ने राजस्व रसीद, खतियान आदि कागजात भी अधिकारी द्वय को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार इस पार पुलिस को देख बदमाश भाग खड़े हुए ।
मगर, दिघवारा ,नयागांव थाना क्षेत्र के बाद शाहपुर, मनेर व अकिलपुर थाना क्षेत्र में जिन दिघवारा व सोनपुर प्रखंड के किसानों की भूमि में लगी फसलों का क्या होगा? बहरहाल, वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी व किसानों के फसलों को किसानों के घर तक पहूंचे इसके लिए सारण व पटना पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन से ही संभव है ।
क्या बोले अंचलाधिकारी, दिघवारा –
ईशमेला, रामदासचक, ककड़ियां के लोगों ने दिघवारा थानाध्यक्ष को सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर पुलिस बल की तैनाती के लिए आवेदन पत्र दिया था ।जमीनी हकीकत से रूबरू हुए अब कागजातों की जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।”
थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के अनुसार ” अंचलाधिकारी दिघवारा कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन पर अनुमंडलाधिकारी, सोनपुर को धारा 144 की संस्तुति की जाएगी ।”
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत