# दियारा क्षेत्र अकिलपुर, शाहपुर, मनेर, दिघवारा, नयागांव थाना क्षेत्रों की सीमा अभयारण्य बना भूमि माफियाओं का
# किसान फसल बो देते हैं और काट ले जा रहे हैं, रंगदार गिरोह
राणा परमार अखिलेश।
पटना (आस पास)- गंगा-सोन का मध्य क्षेत्र दियारा में फिलहाल, बारूदी गंध फिजां में तैर रहा है । कास की खरखराहट में बंदूकों की गोलियों की तर्रतर्राहट की आहट से किसनों के कदम ठहर जा रहे हैं ।अपने बोए हुए गेहूं की पटाई के बाद कटाई करने जा रहे किसान रंगदारों की कड़कती दहाड़ पर पीछे मुड़ और तेज भाग पर अपने अपने घरों में दुबक जा रहे हैं ।बहरहाल, बीज, खाद, पानी देकर तैयार फसलें भी काट कर नहीं ला पा रहे हैं, किसान।
फाईल फोटो
गंगा के कटाव से आ बसे है मानूपुर, सैदपुर,बगहीं आदि गांव: सनद रहे कि गंगा इस पार के दर्जनों गांव मसलन, मानूपुर, सैदपुर दिघवारा, रामदासचक जैसे गांव गंगा के कटाव से आ बसे सारण जिला के सोनपुर व दिघवारा प्रखंड में ।किंतु खेती बाड़ी अपनी पुस्तैनी भूमि पर करते आ रहे हैं । इस बीच गंग शिकस्त जमीन जब गंग बराह हुई तो भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा जमाना शुरू कर दिया । 2005 से अबतक जबरन फसल कटाई व बालू से लदी नौकाओं से रंगदारी वसूली कमोबेश जारी रही।12 मार्च 2012 को ककड़ियां दियारा क्षेत्र (अकिलपुर थाना) में रूदल सिंह व सीपी सिंह गिरोह के बीच फसल लूट के गैंगवार में गंगहरा के कुख्यात धीरज शर्मा का भाई मारा गया था। 29 अगस्त 2012 को पुलिस-माफिया मुठभेड़ में दो राइफल और एक देसी कट्टा सहित विलासी सिंह, अशोक राय व धीरज शर्मा गिरफ्तार हुए थे। भागने के क्रम में रंजनधारी शर्मा की मौत गंगा में डूबने से हुई थी। 11 अप्रैल 2012 को शेष राय व बाछी राय पुलिस के हत्थे चढा था। किंतु 29अगस्त 2012 को हुए पुलिस माफिया मुठभेड़ में वांछित शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्यचारी निवासी मनोहर राय, संचित राय, दीना राय व कालू राय की गिरफ्तारी हुई या नहीं पुष्टि नहीं हो पायी है। अगस्त 2012 में ही पूर्व जिला पार्षद व मखदूमपुर निवासी रामभवन राय के 45 वर्षीय पुत्र बृजेश राय की हत्या हुई थी। करीब चार सौ बिगहा जमीन में लगी गेहूं काटने को लेकर हो गैंगवार : दिघवारा अंचल के सैदपुर दिघवारा, बगहीं, रेपुरा, अनंतमिर्जापुर, मानूपुर, ईशुपुर समेत करीब चार सौ बिगहा जमीन में लगी गेहूं काटने को लेकर हो गैंगवार । किसान अपनी फसल काटें या जान बचाएँ? गत् 6 मार्च को सैदपुर दिघवारा निवासी आशोक सिंह, उदय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने थानाध्यक्ष दिघवारा को आवेदन दिया । सारण पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह बातें आयीं और एसपी सारण के आदेशानुसार दिघवारा पुलिस थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में दियारे क्षेत्र में दाखिल हुई किंतु पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी । कोई भी बदमाश नहीं दीखा। दियारा में कटाई कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि वह इलाका शाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत है। बहरहाल, दिघवारा पुलिस बेरंग वापस लौट आयी । किंतु किसानों के साथ न्याय हुआ क्या? सूत्रों के अनुसार अब रेपुरा व ललबेंगवा मौजा में फसल लूट में तीन गिरोह सक्रिय हैं ।एक गिरोह बाढ़ बख्तियार पुर का है और दो गिरोह शाहपुर, अकिलपुर, मनेर थानाक्षेत्र पटना जिला का है।एक चौथा गिरोह दिघवारा थाना क्षेत्र के पगुराहां गांव के कुछ चुनिंदा अवांछनीय तत्वों सहित राइफल गोली, कट्टा से लैस है। बहरहाल, पुलिस कैरोना ब्रेक डाउन सफल बनाने में मशरूफ हैं और इसका लाभ भू-माफिया, रंगदार व बदमाश उठाने में गोलीबारी करते सुने जा रहे हैं । किसान मालगुजारी अदा करे,फसल लगाए और काट ले जाएँ माफिया।
सीमांकन को लेकर प्रशासन भ्रमित
दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के बताया कि इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रेपुरा मौजा दिघवारा अंचलान्तर्गत है और दानापुर अंचलाधिकारी ने भी पुष्टि की, दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने भी रेपुरा मौजा दिघवारा करार दिया किंतु पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि यह किस क्षेत्र का भू-भाग है? बहरहाल, संयुक्त पुलिस अभियान से ही किसानों के हितों की रक्षा संभव है और पुलिस कैरोना ब्रेक डाउन सफल बनाए या फिर बदमाशों से लोहा ले?
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत