अररिया जिले के सभी नौ प्रखंडों में 27 टीकाकरण सत्र स्थलों पर होगा कोरोना का टीकाकरण
- शनिवार को ड्यू लिस्ट में शामिल 4000 लोगों को टीकाकृत किये जाने का है लक्ष्य
- जिले में अब तक 4.63 लाख लोगों की हुई कोरोना जांच में 7011 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अररिया (बिहार)। जिले में कोरोना जांच के लिये चार लाख 63 हजार 432 लोगों का सैंपल लिया गया है| इसमें चार लाख 60 हजार 641 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त है| अब तक हुई जांच में कुल 7,011 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है| जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में हुई कोरोना संबंधी जांच में संक्रमण के 06 नये मामले सामने आये हैं| इस तरह जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 22 एक्टिव मामले हैं | जो होम आइसोलेशन में इजारत हैं|
नौ प्रखंडों के 27 टीकाकरण सत्र स्थलों पर होगा टीकाकरण:
जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक चरण में चार टीकाकरण सत्र स्थलों पर अब तक कुल 970 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है| कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में 9364 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है| इसमें स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस विभाग के 8618 व निजी शिक्षण संस्थानों के 746 लाभुक शामिल हैं| कोरोना टीकाकरण के लिये शुरू में जिले में पांच टीकाकरण सत्र स्थलों का चयन किया गया था| लेकिन टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर टीकाकरण सत्र स्थलों की संख्या में वृद्धि का निर्णय लिया गया है| टीकाकरण के लिये जिले के सभी नौ प्रखंडों में 21 टीकाकरण सत्र बनाये गये हैं| जहां शनिवार से टीकाकरण का कार्य आरंभ होगा|
एक दिन में 4000 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य:
टीकाकरण के लिये बनाये गये 21 सत्र स्थलों पर टीकाकरण का कार्य शनिवार से आरंभ होगा| इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएमएनई सभ्यशांची पंडित ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में चार सत्र स्थल बनाये जायेंगे| तो अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में तीन सत्र स्थल बनाये गये हैं| इसी तरह भरगामा में दो, जोकीहाट में दो, कुर्साकांटा में दो, नरपतगंज में दो, पलासी में दो, रानीगंज में दो व सिकटी में दो टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं| उन्होंने बताया कि शनिवार को ड्यू लिस्ट में शामिल चार हजार लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है|
टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित निर्भीक होकर लगाएं लगाएं टीका:
कोरोना टीकाकरण को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने लोगों से निर्भीक निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगाने की अपील की है| उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अब तक कोरोना टीका से जुड़ी किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आयी या है| ऐसे में टीका को लेकर किसी तरह के का संदेह को व्यर्थ बताते हुए उन्होंने चिह्नित लोगों को बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेने की अपील की|


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम