घटना को अंजाम देने की योजना बनाते चार युवक गिरफ्तार, 3 पिस्टल व कारतूस बरामद
काशीचक (नवादा)। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के भट्टा गांव से छापेमारी कर योजना बना रहे तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो युवक कुहरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर सघन छापेमारी कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया गया । हिरासत में लिए युवकों द्वारा लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी । जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए वरीयअधिकारी को सूचना देकर भट्टा गांव में छापेमारी की गई । मौके वारदात पर पांच युवक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे । पुलिस ने घेराव करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो युवक कुहासे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । उन्होंने बताया कि भट्टा ग्रामीण सुरेश महती के पुत्र विष्णु उर्फ सूरज , भट्टा ग्रामीण विनोद महतो के पुत्र शंकर व मटोखर ग्रामीण चलितर चौधरी के पुत्र संजय उर्फ संजीव को लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । हिरासत में लिए युवकों की निशानदेही पर धानपुर गांव में सघन छापेमारी कर रामोतार सिंह के पुत्र राजेश उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । ज्ञात हो कि पुलिस के तत्परता से ही एक सप्ताह पूर्व भी अपहरण कर लाए गए युवक भी धानपुर गांव से बरामद किया गया था।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम