विद्यालय के निर्माण कार्य ठप पड़ने से ग्रामीणों में रोष
रजौली (नवादा)। रजौली प्रखण्ड के धमनी पंचायत के बुढियासाख गांव में सरकारी विद्यालय के निर्माण कार्य ठप पड़ने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। ग्रामीण गिरधारी सिंह ने बताया कि धमनी पंचायत अंतर्गत बुढियासाख के वार्ड नम्बर 8 में ग्रामीण बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय के निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था जो 2020 के कोविड-19 के महामारी के कारण बन्द हो गया था। जन-जीवन सामान्य होने के बाद भी विद्यालय निर्माण का कार्य अबतक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण गांव के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ का भविष्य खराब होने की आशंका जताई जा रही है। बुढियासाख के बुद्धिजीवियों ने आमसभा बुलाकर विद्यालय के निर्माण कार्य को पुन: शुरू कराने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने की बात कही है। ताकि जल्द से जल्द विद्यालय निर्माण का कार्य शुरू हो सके।ग्रामीण आमसभा में वार्ड नम्बर 8 की वार्ड सदस्या, बद्री घटवार,लालजीत सिंह, धमनी गांव के कराटा मास्टर सुदीप कुमार के अलावा दर्जनों बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे।
इस बाबत पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि बीइओ से संर्पक करके विद्यालय निर्माण कार्य को पुन: शुरू करवाया जाएगा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम